बीएएसएफ में हुआ छपाक-छपाक

बीएएसएफ इंडिया रसायन बनानेवाली बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसकी इक्विटी में मूल यूरोपीय समूह बीएएसएफ से जुड़ी पांच कंपनियों की कुल 71.69 फीसदी हिस्सेदारी है। एलआईसी, जीआईसी और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने इसके कुल 5.30 फीसदी शेयर खरीद रखे हैं। एफआईआई के पास कंपनी के महज 0.12 फीसदी शेयर हैं। सोमवार को बीएसई में इसके मात्र 14,038 शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 6481 शेयर (46.17 फीसदी) ही डिलीवरी के लिए थे। एनएसई में भी इसके 17,604 शेयरों का कारोबार हुआ। लेकिन बीएसई में सुबह-सुबह 434 रुपए पर खुलने के बाद 10-15 मिनट में ही यह उछल कर साल भर के उच्चतम स्तर 489.20 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि बंद हुआ शुक्रवार के बंद भाव 427.15 रुपए से 1.37 फीसदी बढ़कर 433 रुपए पर। इसमें सर्किट ब्रेकर 20 फीसदी का है। यानी अभी से यह ऊपर में 519.60 रुपए और नीचे में 346.40 रुपए तक जा सकता है।

कंपनी मूलभूत से काफी मजबूत है। 2005-06 में उसने 771.60 करोड़ रुपए की बिक्री पर 45.40 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। अभी वित्त वर्ष 2009-10 में उसने 1394.14 करोड़ रुपए की बिक्री पर 96.81 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी का ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 25 रुपए है। इस तरह उसका शेयर 12.98 के पी/ई अनुपात पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी की प्रति शेयर बुक वैल्यू अभी 212.35 रुपए है।

कंपनी पिछले पांच सालों से जुलाई-अगस्त महीने में लाभांश घोषित करती रही है। 2006 से 2009 तक उसने हर साल 7 रुपए प्रति शेयर लाभांश दिया है। इस बार 2 अगस्त 2010 को वह 8 रुपए प्रति शेयर लाभांश दे रही है। उसका बुक क्लोजर 2 अगस्त से 12 अगस्त तक का है। बीएएसएफ इंडिया की फैक्ट्रियां ठाणे और मैंगलोर में हैं, जहां वह पॉलिस्टिरीन, टैनिंग एजेंट, लेदर केमिकल, मेटल कॉम्प्लेक्स डाई, लेदर डाई, टेक्सटाइल केमिकल, एक्रिलिक पॉलिमर और फसलों को बचाने के केमिकल बनाती है। वह रसायनों का व्यापार भी करती है। उसने इसी साल मार्च में सीबा इंडिया का अधिग्रहण किया है और सीबा के 100 शेयरों के एवज में बीएएसएफ के 90 शेयर दिए गए थे। इसी के बाद उसकी इक्विटी 28.19 करोड़ रुपए से बढ़कर 40.77 करोड़ रुपए हुई है। दूरगामी निवेश के लिहाज से यह अच्छा शेयर नजर आ रहा है।

बाकी चर्चा-ए-खास यह है कि डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स ने हैदराबाद की आईपीएल टीम 30 करोड़ डॉलर में बेच दी है जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्दी ही हो सकती है। हमने सोमवार, 5 जुलाई को जब इसे खरीदने की सिफारिश की थी, तब इसका भाव 122.40 रुपए पर था। कल सोमवार, 12 जुलाई को यह बीएसई में 139 तक जाने के बाद 136.75 रुपए पर बंद हुआ है। इस तरह मात्र एक हफ्ते में यह 11.7 फीसदी बढ़ चुका है। जानकार बताते हैं कि जल्दी ही यह 10-20 फीसदी और बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *