किसी ने दोगुना तो किसी ने छह गुना भरा टैक्स

वित्त वर्ष 2010-11 में अप्रैल से जून की तिमाही का एडवांस टैक्स भरने की आखिरी तारीख सरकार के लिए अच्छा संकेत लेकर आई है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस बार ज्यादातर कंपनियों ने पहले से कई गुना अधिक टैक्स जमा कराया है। देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल पहली तिमाही में 653 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स जमा कराया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 314 करोड़ रुपए था। इसी तरह टाटा मोटर्स ने 30 करोड़ की तुलना में 65 करोड़, टाटा स्टील ने 230 करोड़ की तुलना में 300 करोड़ और एचडीएफसी बैंक ने 270 करोड़ की तुलना में इस बार 315 करोड़ रुपए का अग्रिम कर जमा कराया है।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने 175 करोड़ की तुलना में 215 करोड़ टैक्स भरा है। इस दौरान बजाज ऑटो की कर अदायगी 50 करोड़ से दोगुनी 110 करोड़ तो सरकारी कंपनी एचपीसीएल की कर अदायगी 15 करोड़ से चार गुनी 60 करोड़ हो गई है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने इस बार 533 करोड़ का टैक्स जमा कराया है जबकि पिछली बार यह 469 करोड़ रुपए था। साधारण बीमा निगम (जीआईसी) ने पिछली बार 17 करोड़ टैक्स दिया था, इस बार 46 करोड़ जमा कराया है। सबसे चौंकानेवाले आंकड़े एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के रहे हैं। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने इस साल पहली तिमाही में 60 करोड़ का एडवांस टैक्स जमा कराया है, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 10 करोड़ रुपए था।

इसी तरह यस बैंक ने 27 करोड़ की तुलना में 50 करोड़, अंबुजा सीमेंट ने 70 करोड़ की अपेक्षा 65 करोड़, यूनियन बैंक ने 104 करोड़ की अपेक्षा 168 करोड़, ल्यूपिन ने 11.4 करोड़ की अपेक्षा 15.6 करोड़, गलैक्सो ने 39 करोड़ की तुलना में 42 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ बड़ौदा 210 से 225 करोड़ रुपए और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस ने 53 करोड़ रुपए की तुलना में 128 करोड़ रुपए का अग्रिम कर भुगतान किया है। सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का कर भुगतान इस बार पिछले साल की पहली तिमाही के बराबर 75 करोड़ रुपए ही रहा है।

बता दें कि सरकार ने बीते वित्त वर्ष 2009-10 में 2.5 लाख करोड़ रुपए का कॉरपोरेट कर इकट्ठा किया था। इस साल कॉरपोरेट टैक्स से 3.01 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। पहली तिमाही में अच्छे कर संग्रह से यही लगता है कि औद्योगिक गतिविधियां एकदम ठीकठाक चल रही हैं और कंपनियों की कमाई बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *