अडानी समूह कोल इंडिया के साथ की कोशिश में

अडानी समूह ने ऑस्ट्रेलिया में हासिल कोयला खदानों को मिलकर विकसित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया के साथ बातचीत शुरू की है। अडानी समूह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में 12,600 करोड रुपए की कोयला खदानों का अधिग्रहण किया है।

समाचार एजेंसी पेस ट्रस्ट ने सूत्रों के हवाले खबर दी है कि अडानी समूह की एक कंपनी और कोल इंडिया लिमिटेड के बीच बातचीत चल रही है। अडानी समूह कोयला खदानों को विकसित करने के लिए अपने साथ कोल इंडिया लिमिटेड को शामिल करने का इच्छुक है। इसमें इक्विटी भागीदारी को लेकर भी समझौता हो सकता है।

समझा जाता है कि बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। उद्योग जगत के एक अन्य सूत्र के अनुसार इस बारे में कोई भी निर्णय कोल इंडिया का आईपीओ पूरा हो जाने के बाद ही को सकेगा। कोल इंडिया का आईपीओ 18 अक्तूबर को खुलकर 21 अक्तूबर को बंद होगा। कोल इंडिया दुनिया की सबसे बडी कोयला उत्पादक कंपनी है तो अडानी एंटरप्राइजिज देश की सबसे बडी कोयला आयातक कंपनी है। चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने विदेश में खदानों के अधिग्रहण के लिए 5000 करोड रुपये की राशि रखी है। कंपनी विदेश में कोयला खदानों के अधिग्रहण में काफी सक्रियता के साथ आगे बढी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *