पैंटालून रिटेल की लॉकिंग-अनलॉकिंग

बिग बाजार के मालिक फ्यूचर समूह की इकलौती लिस्टेड कंपनी पैंटालून रिटेल के शेयरों की खरीद आजकल बढ़ गई है। सोमवार को ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में इसके करीब 1.42 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसका 74.15 फीसदी (60,365 शेयर) हिस्सा डिलीवरी के लिए था। बीएसई में सौदे तो 33,000 शेयरों के ही हुए। लेकिन शेयर का भाव 3.10 फीसदी या 12.90 रुपए की बढ़त के साथ 428.60 रुपए पर पहुंच गया। बाजार की चर्चाओं पर यकीन करें तो अगले तीन कारोबारी सत्रों में यह 30 से 50 रुपए बढ़ सकता है। यह ए ग्रुप का शेयर है। इसलिए इस कोई सर्किट ब्रेकर नहीं लगता।

किशोर बियानी की अगुआई वाली इस कंपनी के बारे में जो भी कहा जाए, कम है। देश का सबसे बड़ा रिटेल तंत्र है इसके पास। समूह की रीस्ट्रक्चरिंग चल रही है जिससे छिपे हुए मूल्य की लॉकिंग-अनलॉकिंग होनी है। कंपनी ने इसी 30 अप्रैल को ब्रिटेन की कंपनी सी एंड जे क्लार्क इंटरनेशनल के साथ 50:50 फीसदी हिस्सेदारी का संयुक्त उद्यम समझौता किया है। इसके तहत वह क्लार्क्स ब्रांड के फुटवियर व अन्य उत्पाद भारत में बेचेगी। नई कंपनी क्लार्क्स ब्रांड के उत्पादों का थोक कारोबार करेगी।

उधर यूरोप की सबसे बड़ी रिटेल चेन केयरफोर से साथ आखिरकार फ्यूचर समूह ने हाथ मिला ही लिया। कंपनी कोलकाता में रीयल एस्टेट के धंधे में भी उतर रही है। मतलब किशोर बियानी को जहां-जहां भी मौका मिल रहा है, धंधे को बढ़ाने में शिद्दत से लगे हुए हैं। पैंटालून रिटेल का वित्त वर्ष जुलाई से जून तक का है। 2008-09 में कंपनी ने 6341.70 करोड़ रुपए की आय पर 140.58 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था और उसकी प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) 7.94 रुपए थी। अभी मार्च 2010 में खत्म तिमाही में उसकी आय 602.10 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 32.50 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ मार्जिन 2.22 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया है।

वैसे, कंपनी का शेयर काफी महंगा लगता है। 2 रुपए अंकित मूल्य का शेयर है यह। उसका बाजार भाव ईपीएस के 50 गुने से ज्यादा है, मतलब पी/ई अनुपात 50 से ज्यादा है। लेकिन इसी उद्योग की कंपनी शॉपर्स स्टॉप का पी/ई अनुपात 80 से ऊपर है। असल में यहां ब्रांड की अदृश्य ताकत की बड़ी कीमत होती है। दूर का निवेश तो सोच-विचार कर कीजिए। फिलहाल जो जोखिम उठाना चाहें, उनके लिए इसमें दो-चार दिन में ही 10-12 फीसदी कमाने का मौका दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *