केंद्र सरकार देश भर में निवेशकों के बीच जागरूकता बढ़ाने की मुहिम चलाने जा रही है। इसके तहत जुलाई के दूसरे हफ्ते में ‘इंडिया इनवेस्टर वीक’ मनाया जाएगा। यह पहल कॉरपोरेट मामलात मंत्रालय की तरफ से की जा रही है और इसकी केंद्रीय विषयवस्तु है – जानकार निवेशक, कॉरपोरेट भारत की संपदा (इनफॉर्म्ड इनवेस्टर – ऐन एसेट फॉर कॉरपोरेट इंडिया)। सोमवार को नेशनल फाउंडेशन फॉर कॉरपोरेट गवर्नेंस (एनएफसीजी) की संचालन परिषद की बैठक में कॉरपोरेट मामलात मंत्री सलमान खुर्शीद ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जुलाई के दूसरे हफ्ते में महानगरों में पांच कार्यक्रम किए जाएंगे, राज्यों में क्षेत्रीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही देश भर में बड़े पैमाने पर निवेशक जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में मंत्रालय की तरफ से सभी राष्ट्रीय भाषाओं में निवेश को सरल तरीके से समझानेवाली बुकलेट मुफ्त में बांटी जाएंगी। साथ ही मंत्रालय निवेशक जागरूकता से जुड़ी अपनी वेबसाइट को ‘इंडिया इनवेस्टर वीक’ के दौरान 12 राष्ट्रीय भाषाओं में लांच कर देगा।
इस बैठक में मंत्रालय के सचिव आर बंदोपाध्याय ने परिषद को बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान देश भर में तीन हजार ज्यादा निवेशक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें मंत्रालय से जुड़े तीन प्रोफेशनल संस्थानों, स्टॉक एक्सचेंजों, सेबी, रिजर्व बैंक, सार्वजनिक उद्यम विभाग और सीआईआई, फिक्की, एसोचैम व पीएचडी चैंबर्स जैसे उद्योग संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। साथ मंत्रालय ही इस पहल में तमाम अन्य संगठनों की भी भागीदारी होने की उम्मीद है।