खुद को अंधेरी कालकोठरी में न बंद कर लो तो अकेले कहां होते हो आप? दिन में चलते हो तो सूरज बादलों की ओट से भी निकलकर आपके साथ आ जाता है। रात में चांद सितारे दुनिया के हर कोने में आपके साथ रहते हैं।और भीऔर भी