पावर ग्रिड का पब्लिक इश्यू (एफपीओ) पूरा हो गया और बाजार एक बार फिर करेक्शन के मोड में चला गया। ऐसा लगा जैसे बाजार के लिए और कोई ट्रिगर ही नहीं था और वह बस पावर ग्रिड के इश्यू के बीतने का इंतजार कर रहा था। लेकिन ऐसा है नहीं। बहुत सारे ट्रिगर हैं जिनके आधार पर बाजार की नए सिरे से रेटिंग होती रहेगी। अभी तो चूंकि निफ्टी 6357 को पार नहीं कर पा रहा है इसलिए मंदड़िए मौके का फायदा उठाना चाहते हैं और तेजड़िए उन्हें उपकृत करना चाहते हैं क्योंकि मंदड़ियों की शिरकत के बिना चीजें तेजड़ियों के अनकूल नहीं हो पाएंगी। अगला पब्लिक इश्यू मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) का है जो माइनिंग उद्योग की बनी कंपनी है। इसलिए इसकी कामयाबी के लिए बाजार को चाक-चौबंद रहना होगा।
यह वक्त एसबीआई में शॉर्ट सौदे करने का है क्योंकि इसके गिरने के सारे बांध टूट चुके हैं। इसके राइट्स इश्यू में मूल्य 2400 रुपए से ज्यादा नहीं होगा क्योंकि सरकार को भी अपने हिस्से की पूंजी लगानी है। मेरा मानना है कि अब तमाम छोटी मछलियों से लेकर बड़े फंड तक इसमें 3200 रुपए के स्तर पर अपनी होल्डिंग का कुछ हिस्सा निकालेंगे ताकि वे 2400 रुपए मूल्य पर राइट्स इश्यू को सब्सक्राइब कर सकें। मेरी सूचना के मुताबिक राइट्स इश्यू को सरकार की मंजूरी मिल चुकी है और हो सकता है कि यह चालू नवंबर माह में ही आ जाए। इसलिए जाहिरा तौर पर इसमें बिकवाली का मामला बनता है।
एसबीआई का पिछला राइट्स इश्यू 1600 रुपए पर आया था और इश्यू के निपटने के बाद इसका शेयर गिरकर 900 रुपए तक चला गया था। ऊपर से, सितंबर तिमाही में बैंक के नतीजे भी खराब रहे हैं। एसबीआई के स्टॉक की फिर से रेटिंग का एकमात्र ट्रिगर यह हो सकता है कि इसमें एफआईआई निवेश की सीमा मौजूदा 20 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी कर दी जाए। लेकिन अगले बजट से पहले ऐसा हो नहीं सकता। इसलिए इसमें शॉर्ट हो जाने में कोई जोखिम नहीं है। असल में मैं तो कहूंगा कि वर्तमान स्थितियों में बेचना ही इसमें हेजिंग का सबसे अच्छा तरीका है।
हीरो होंडा में अब भी भारी कमजोरी नजर आ रही है और यह स्टॉक 1750 रुपए से नीचे पहुंचते ही धड़ाम से 1200 रुपए तक गिर जाएगा। होंडा ने 30,000 रुपए में बाइक लांच कर दी है और निश्चित रूप से हीरो होंडा इसका दबाव नहीं झेल पाएगी। उसके प्लेजर मॉडल के स्कूटर में टेक्नोलॉजी की समस्या है। उसकी बैटरी फटाक से डाउन हो जाती है। यह सारा कुछ यही दिखाता है कि हीरो होंडा का संकट तो बस अभी शुरू ही हुआ है।
बहुत से लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं और अपने भाग्य के चमकने का इंतजार करते हैं। लेकिन जैसे ही दबाव बनता है, जरा-सी अफरातफरी मचती है, घबराकर घाटा खाकर निकल जाते हैं। ऐसे लोगों से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वे बाजार से नोट बना पाएंगे? आरजे ने टाइटन को 40 रुपए पर उठाया था जबकि आरओ ने हीरो होंडा को 80 रुपए के भाव पर खरीदा था। उन्हें इन स्टॉक्स को चलाने में 5 से 13 साल लग गए। इन लोगों को तो उतार-चढ़ाव और रिटेल निवेशक को निपटाने में मजा आता है। फिर भी आप इन उस्तादों के स्टॉक्स में नोट बनाने के लिए निवेश करते हैं। मेरा कहना है कि योजना बनाकर खेलो और यकीन के साथ खरीदो।
मैं बैंगलोर में रहनेवाले एक निवेशक को जानता हूं जिसने हमारी सिफारिश पर सैंडुर के 5 लाख शेयर खरीदे थे और अब भी उन्हें होल्ड किए हुए हैं। आपको पता ही है कि इसका भाव कितना बढ़ चुका है! बहुतों ने जायसवाल नेको, एमएसपी, विष्णु, वीआईपी, कैम्फर, एवरेडी, टीआरआईएल, टीआईएल, बीबीआईएल, सेंचुरी और बीडी जैसे स्टॉक्स से भारी धन कमाया है। यह सूची बहुत लंबी है। लेकिन सभी ने स्टॉक्स को होल्ड करके कमाई की है, न कि दिमाग लगाए या बिना लगाए ट्रेडिंग के जरिए। ट्रेडरों का भविष्य अंधकारमय होता है जबकि निवेशकों का भविष्य सुनहरा होता है। ट्रेडर हर दो महीने में घाटा खाकर बैठ जाते हैं, जबकि निवेशक हर महीने कमाते हैं और एवरेस्ट की तरफ बढ़ते रहते हैं। भगवान भी कहता है कि कठिन-कठोर मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता। और, एक बात ध्यान रखें कि शेयर बाजार अब जुआखाना न रहकर परिपक्व उद्योग की स्थिति में पहुंच गया है।
उतार-चढ़ाव बाजार के स्वभाव का हिस्सा है। डर से बचें और भरोसे के साथ खरीदें। अगर आपका फैसला गलत भी होता है तो आपका सोचा मूल्य न केवल हासिल होगा बल्कि वो उसके पार भी जाएगा क्योंकि हम इस समय तेजी के बाजार में खडे हैं।
गिरने के डर से घिरे लोग एक नाला तक नहीं पार कर पाते, जबकि हिम्मती लोग एक सांस में नदी तक फलांग जाते हैं।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)
ANIL BHAI GOOD EVENING, R COM @Rs. 240/ KA KHARIDA HUA HAI. AUR RNRL @Rs. 68/ KA BUYING HAI. IN DONO STOCK ME AAGE CHAL KAR KYA SAMBHAWNA HAI, HOLD KAREN YA BECH KAR QUENTEGRA SULUTIONS KHARID LE. TELL ME BY MAIL.
Dear Anil ji,
Long term ke liye apna portfolio me kaun kaun sa share rakhna theek rahega.