रिलायंस 3-जी सेवाओं के लिए एमटीएनएल फ्रेंचाइजी लेगी

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए हिमाचल फ्यूचरिस्टिक समूह की कंपनी इंफोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज को खरीदने के बाद अब 3 जी सेवाओ में भी पैर रखनेवाली है। अंग्रेजी के प्रमुख अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए आरआईएल मुंबई और दिल्ली में सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल की 3 जी सेवाओं की फ्रेंचाइची लेने की कोशिश में है।

गौरतलब है कि एमटीएनल दिल्ली और मुंबई में जादू नाम से अपनी 3 जी सेवाएं शुरू कर चुकी है। लेकिन वह कायदे से इसका प्रचार-प्रसार नहीं कर पा रही है। इसके लिए वह साल भर पहले से ही फ्रेंचाइची की तलाश में लगी हुई है। पहली निविदा उसने जुलाई 2009 में निकाली थी जिसमें वर्जिन मोबाइल और स्पाइस ग्रुप को चुना गया। लेकिन कुछ कानूनी बाधाओं के चलते यह काम पूरा न हो सका। अब इसी जून महीने के अंत तक एमटीएनएल की तरफ से नई निविदा जारी की जानेवाली है।

अगर रिलायंस समूह को एमटीएनएल की 3 जी सेवाओं की फ्रेंचाइजी मिल जाती है तो वह अपने ब्रांड नाम से इन सेवाओं की मार्केटिंग कर सकती है। हालांकि बिलिंग एमटीएनएल के नाम से होगी, जिसका एक हिस्सा करार के मुताबिक फ्रेंचाइजी को मिलेगा। इसमें रिलायंस को कामयाबी मिलने की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि फ्रेंचाइजी का काम लाइसेंस जीतनेवाले किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटरों को नहीं मिल सकता। इस खबर की पुष्टि न तो रिलायंस इंडस्ट्रीज और न ही एमटीएनएल ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *