देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 21,720.56 करोड़ रुपए की कमी आई। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) सबसे ज्यादा नुकसान में रही।
सप्ताह के दौरान ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 9,796.02 करोड़ रुपए घटकर 2,30,869.63 करोड़ रुपए पर आ गया। सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के बाजार पूंजीकरण में सप्ताह के दौरान 6,481.81 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह घटकर 1,68,880.27 करोड़ रुपए रह गया। बाजार पूंजीकरण शेयर के भाव को कुल जारी शेयरों की संख्या से गुणा करके निकाला जाता है।
एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,603.94 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 1,29,731.21 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 1,879.77 करोड़ रुपए की कमी आई और यह 1,20,723.16 करोड़ रुपए रह गया।
बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 535.95 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 1,43,388.55 करोड़ रुपए रह गया। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 423.07 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 1,15,325.58 करोड़ रुपए पर आ गया।