भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने खुले बाजार से टाटा स्टील के 9.4 लाख शेयर खरीदे और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 14 फीसदी से थोड़ी ज्यादा कर ली। टाटा स्टील ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में बताया कि 12 अगस्त को अतिरिक्त शेयर खरीदने के बाद एलआईसी के पास कंपनी के 13.49 करोड़ शेयर या 14.06 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है।
बता दें कि इस खरीद से पहले एलआईसी के पास टाटा स्टील की 13.97 फीसदी हिस्सेदारी थी। अगर जून 2011 के अंत की बात करें तो तब तक एलआईसी के पास टाटा स्टील की 13.63 फीसदी हिस्सेदारी थी। फिलहाल टाटा स्टील में टाटा संस समेत प्रवर्तकों की कुल हिस्सेदारी 30.60 फीसदी हिस्सेदारी है।
बुधवार को टाटा स्टील के शेयर बीएसई में 0.74 फीसदी बढ़कर 472.35 रुपए और एनएसई में 0.83 फीसदी बढ़कर 472.90 रुपए पर बंद हुए।
