अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) द्वारा अपना टेलिकॉम टावर बिजनेस जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर में विलय करने की घोषणा के बाद आज आरकॉम के शेयर में तो 6.36 फीसदी का ही उछाल आया, लेकिन जीटीएफ इंफ्रा के शेयर 19.96 फीसदी तक बढ़ गए। आरकॉम ऊपर में 204.75 रुपए और जीटीएल इंफ्रा 50.40 रुपए तक चला गया। हालांकि दोनों शेयर क्रमशः 4.65 फीसदी बढ़कर 201.45 रुपए और 4.08 फीसदी बढ़कर 47.20 रुपए पर बंद हुए। आज जीटीएल इंफ्रा के 169.12 लाख शेयरों का बीएसई में और 336.63 लाख शेयरों का एनएसई में कारोबार हुआ है।
बता दें कि कल रविवार को ही आरकॉम और जीटीएल इंफ्रा के निदेशक बोर्ड ने करीब 50,000 करोड़ रुपए की डील को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके बाद जहां जीटीएल इंफ्रा दुनिया की सबसे बड़ी टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बन जाएगी, वहीं आरकॉम पर ऋण का बोझ 18,000 करोड़ रुपए कम हो जाएगा। आरकॉम पर अभी लगभग 33,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। इस डील के तहत आरकॉम अपनी सब्सिडियरी रिलायंस इंफ्राटेल का विलय जीटीएल इंफ्रा में कर देगी।
जीटीएल इंफ्रा में हमने जब खरीद की सिफारिश की थी, जब इसका शेयर 6 मई 2010 को बीएसई में 41.65 और एनएसई में 41.40 रुपए पर बंद हुआ था, जबकि आज इनका बंद भाव क्रमशः 47.20 और 47.10 रुपए रहा है। इस तरह सात हफ्तों में यह शेयर लगभग 14 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। जीटीएल इंफ्रा के संस्थापक व चेयरमैन मनोज तिरोडकर हैं जिनके बारे में माना जाता है कि वे अपनी कंपनी के शेयरों की चाल पर पूरी लगाम लगाकर रखते हैं और उसे ज्यादा बढ़ने नहीं देते।