खगोल वैज्ञानिकों ने गैस के ऐसे दो बादलों का पता लगाया है, जिसके बारे में उनका मानना है कि वे ब्रह्मांड का निर्माण करनेवाले महाविस्फोट (बिग बैंग) के कुछ ही मिनट बाद बन गए थे।
खगोल वैज्ञानिकों ने बताया कि गैस के इन बादलों की सबसे पहले हुई इस खोज में व्यापक रूप से स्वीकृत उस सिद्धांत का और अधिक समर्थन किया गया है, जिसके तहत ब्रहमांड के निर्माण की प्रक्रिया बताई गई थी। आरंभिक गैसीय बादल में सिर्फ हल्के तत्व हाइड्रोजन और हीलियम मौजूद थे, जिसका निर्माण बिग बैंग से हुआ था।
स्पेस डॉट कॉम पर कुछ दिन पहले प्रकाशित खबर में बताया गया है कि शोधकर्ताओं के मुताबिक बिग बैंग के लाखों साल बाद इन गैसीय बादलों का हिस्सा संघनित होकर पहला तारा बना होगा, जिसने समूचे ब्रह्मांड में भारी तारों का निर्माण और प्रसार किया होगा।
सांताक्रुज स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (यूसीएससी) में स्नातक की छात्रा व अध्ययन दल प्रमुख मिशेल फुमागली के मुताबिक, ये बातें शुरूआती ब्रह्मांड के बारे में सैद्धांतिक अनुमानों के समान है।