ब्रिटेन का बिजनेस दैनिक फाइनेंशियल टाइम्स भारतीय बाजार में उतरना चाहता है, पर इसके लिए उसे अनुमति नहीं मिल पाई है। अखबार के संपादक ने कहा है कि भारत आने की अनुमति नहीं मिलने से उन्हें काफी निराशा है।
इस आर्थिक अखबार के संपादक लायनल बार्बर ने कहा, ‘‘हम भारत में सीधे प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। हम पिछले 20 साल से यहां आने का प्रयास कर रहे हैं। यह निराशाजनक है।’’ बार्बर ने भारत के प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां विदेशी हिस्सेदारी की सीमा 26 फीसदी है। इस वजह से फाइनेंशियल टाइम्स की कोशिशों में कानूनी अड़चनें आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि भारत एक महान स्थान है। प्रस्पिर्धा की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया उद्योग को आगे बढ़ने के लिए यह जरूरी है कि कंटेंट बेहतरीन हो।