दार्जिलिंग चाय को भी इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के लिए बेचने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। लेकिन इससे पहले सॉफ्टवेयर की कुछ दिक्कतों को दूर करना होगा। कोलकाता चाय व्यापारी संघ (सीटीटीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी है।
चाय व्यापारी संघ की अध्यक्ष संगीता किचलू ने कोलकाता में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा् कि दार्जिलिंग चाय की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी को अभी तक पेश नहीं किया गया है क्योंकि इस उत्पाद का मानकीकरण नहीं किया जा सका है। दार्जिलिंग चाय की हर किस्म अनूठी है।
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दार्जिलिंग चाय में ई-नीलामी अगले वित्त वर्ष में शुरू कऱ दी जाएगी। फिलहाल 100 करोड़ किलोग्राम चाय में से 55 फीसदी को ई-नीलामी के जरिए बेचा जा रहा है।