डाक विभाग विदेश भेजे जाने वाले या विदेश से आने वाले पार्सलों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। डाक विभाग में सचिव राधिका दुरईस्वामी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विभाग ने मेल ट्रैकिंग सिस्टम्स लागू किया था जिसके तहत विभाग अपनी वेबसाइट पर उन पार्सलों की जानकारी भी उपलब्ध कराएगा जिन्हें सीमा शुल्क विभाग ने रोक रखा है।
उन्होंने बताया कि विभाग अंतरराष्ट्रीय सहयोगी फर्मों से मिलने या अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को भेजे जाने वाले पार्सल की जानकारी देगा। डाक विभाग ने इंटरनेशनल पोस्ट सिस्टम के साथ मिलकर मेल ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया है और यह अब आम लोगों के लिए उपलब्ध है।
विभाग का प्रीपेड व्हाइट लाइन स्मार्ट कार्ड 15 मई तक पेश हो जाने की संभावना है।
