सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया में अगले वित्त वर्ष के दौरान 10% हिस्सेदारी बेच सकती है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के लिए तैयार रहने को कहा गया है। फिलहाल ऑयल इंडिया की इक्विटी में सरकार की 78.4% हिस्सेदारी है।
ऑयल इंडिया का विनिवेश सरकार द्वारा तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की 5% हिस्सेदारी बेचने के बाद किया जाएगा। ओएनजीसी के शेयरों की बिक्री दिसंबर में होने की संभावना है। पहले ओएनजीसी में विनिवेश मार्च में होना था। पर बाजार की स्थितियां अनुकूल न होने की वजह से इसे बार-बार टाला जा रहा है।
ऑयल इंडिया ने कल, 14 नवंबर को ही सितंबर 2011 की तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। इनके अनुसार साल की इस दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 37.85 फीसदी बढ़कर 3270.27 करोड़ रुपए हो गई है, वहीं शुद्ध लाभ 24.29 फीसदी बढ़कर 1138.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। ऑयल इंडिया का दस रुपए अंकित मूल्य का शेयर फिलहाल 1275 रुपए के आसपास चल रहा है।