अदालत ने राजू के स्वास्थ्य पर निम्स से रिपोर्ट मांगी

हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (निम्स) अस्पताल से सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंगा राजू के स्वास्थ्य के बारे में एक जुलाई को नई रिपोर्ट देने को कहा है। इस बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अर्जी दायर कर डाक्टरों की एक स्वतंत्र समिति से राजू के स्वास्थ्य की अलग से जांच कराने का अनुरोध किया है।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने मंगलवार को निम्स के निदेशक से राजू के स्वास्थ्य के बारे में ताजा रिपोर्ट देने को कहा। अदालत ने यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या डाक्टरों की देखरेख में राजू को अदालत में पेश किया जा सकता है।

हजारों करोड़ के सत्यम घोटाले के मुख्य आरोपी राजू न्यायिक हिरासत में है। उनका हेपेटाइटिस-सी का इलज निम्स में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य कारणों से 55 वर्षीय राजू पिछले वर्ष सितंबर से अदालती कार्यवाही में भाग नहीं ले रहे हैं। मजिस्ट्रेट बीवीएलएन चक्रवर्ती ने कहा कि राजू के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट पिछली बार 10 जून को मिली थी। अपनी अंतिम रिपोर्ट में निम्स ने कहा था कि राजू हेपेटाइटिस-सी संक्रमण के इलाज के लिये सात महीने के इलाज की और जरूरत है।

सीबीआई के वकील सी सुरेंद्र ने राजू से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए पूछताछ पर जोर दिया है। उनका कहना है कि उनकी अनुपस्थिति से मामले में देरी हो रही है। अदालत ने मामले की अंतिम सुनवाई के लिए एक जुलाई की तारीख मुकर्रर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *