दीवाली पर चकाचौंध की चांदनी

शेयर बाजार में आज का दिन एकदम ठंडा रहा क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी इसी में लगे रहे कि रोलओवर में क्या शॉर्ट और क्या लांग करना है, मतलब डेरिवेटिव्स में बिक्री और खरीद के किन सौदों को अगले सेटलमेंट में ले जाना है। कल तक केवल 24,000 करोड़ रुपए के सौदों का रोलओवर हुआ था और अब यह सेटलमेंट खत्म होने में दो दिन ही बचे हैं। मुझे लगता है कि कल जमकर रोलओवर होंगे क्योंकि आखिरी दिन का इंतजार शायद ही कोई करे। निफ्टी 6200 तक जा सकता है।

सेंचुरी, एचडीआईएल, एमआरपीएल, आरआईएल, एस्सार ऑयल, आईडीएफसी और जीई शिपिंग कुछ ऐसे स्टॉक हैं जिन पर नजर रखने की जरूरत है। इस बीच छोटी अवधि के निवेशक चाहें तो थोड़ा-थोड़ा बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। वन-मैन आर्मी (केतन पारेख) एक बार फिर तीन तिलंगों के सामने शॉर्ट सौदों में फंस गया है। भारी संभावना इस बात की है कि शॉर्ट कवरिंग के चलते निफ्टी कल 6200 के आसपास खुल सकता है।

ऑपरेटर नवंबर निफ्टी फ्यूचर्स में 6300 के स्तर पर काफी ज्यादा लांग (खरीद के पक्ष में) हो चुके हैं। इससे लगता है कि नवंबर में निफ्टी का लक्ष्य 6500 हो सकता है और यदि इसे पकड़ना है तो इसके लिए दीवाली से बेहतर कोई दूसरा दिन नहीं हो सकता।

क्विंटेग्रा सोल्यूशंस 145 रुपए की तरफ बढ़ रहा है और कोई भी उसे इस मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकता। इसके पीछे महज कयास नहीं, ठोस आधार है जिसका खुलासा बाद में होगा। अभी तो नई सूचना आने के लिए इसके 60 रुपए तक पहुंचने का इंतजार करें। फिलहाल आज यह ऊपरी सर्किट ब्रेकर की सीमा तक करीब 5 फीसदी बढ़कर 16.06 रुपए पर बंद हुआ है।

कैम्फर एंड एलायड प्रोडक्ट्स नई रेंज पकड़ चुका है और अब शायद ही ज्यादा नीचे जाएगा। घरेलू खपत के दम पर इसका 1000 रुपए तक चला जाना संभव लगने लगा है। आज इसने 240 रुपए पर 52 हफ्ते का नया शिखर बनाया है। यह शेयर अभी ट्रेड फॉर ट्रेड श्रेणी में है और पूरी उम्मीद है कि अगले दो हफ्तों में यह वहां से निकलकर सामान्य श्रेणी में आ जाएगा। ऐसा होते ही इसमें जबरदस्त हलचल आएगी। तीन ब्रोकिंग हाउस इसमें खरीद की सिफारिश लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर सकते हैं। हालांकि यह काम हम सबसे पहले कर चुके हैं।

बालासोर एलॉयज में नई उड़ान शुरू हो चुकी है। इसके भाव दबाने के लिए बिकवाल रहा एक फंड अब इसमें खुद खरीद करने लगा है क्योंकि टेक्निकल एनालिस्ट तक अपने चार्टों के जरिए इसमें खरीद की सलाह दे रहे हैं। मेरे लिए तो यह बाजार की खूबसूरती है जहां वही लोग किसी स्टॉक में तलहटी भी बनाते हैं और ऐतिहासिक शिखर भी।

श्रेष्ठ लोग कथनी से ज्यादा करनी में यकीन रखते हैं। वे बोलते कम और काम ज्यादा करते हैं।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ हैलेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

2 Comments

  1. Expect any good news in tide water as was up over 12 % or Rs 1300/- in day’s trading with massive volumes etc.
    Also , keep track on Garden Silk ;wherein FII’s had raised their stake substantially.
    Surya Roshni is a sale candidate now.

  2. SIR,
    ISPAT INDUSTRIES ABHI 8% PROFIT ME HAI, KYA ES STOCK KO BECH KAR QUINTEGRA SOLUTIONS BUY KAR LEIN ( FOR TWO YEARS HOLD ), PLEASE GUIDE.
    PARSHURAM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *