अपने पर भरोसा नहीं तो जीत नहीं
मां कहती थी कि वो लोग किसी काम के नहीं होते जो खुद पर भरोसा नहीं करते, खुद की इज्ज़त नहीं करते। मां मुझे ऐसे लोगों से दूर रहने की सलाह दिया करती थी जो खुद को कोसते हैं। वो कहती थी कि दुनिया को जीतना उतना मुश्किल नहीं होता, जितना खुद को जीतना। “लेकिन मां! खुद को जीतने का क्या अर्थ होता है?” “खुद को जीतना यानी अपने पर भरोसा करना। खुद को जीतना यानी अपनीऔरऔर भी