भारतीय लंदन में घर खरीदने में सबसे आगे हैं। दो साल पहले ही यह रुख दिखाई देने लगा था, पर अब यह हाउसिंग बाजार का एक स्थापित तथ्य बन चुका है कि भारतीय और अन्य विदेशी खरीदार लंदन में घर खरीदने में जुटे हैं। हालांकि ब्रिटेन के अन्य स्थानों पर मकानों की कीमतों में गिरावट आ रही है।
लंदन के कुछ मुख्य प्रॉपर्टी डीलरों का कहना है कि अमीर भारतीय लंदन में घर खरीदने में काफी आगे हैं। अर्थव्यवस्था में तेजी के अलावा अनुकूल विदेशी विनिमय दर और अमीर भारतीयों के बच्चों द्वारा यहां शिक्षा हासिल करने की वजह से भारतीयों द्वारा यहां धड़ाधड़ मकान खरीदे जा रहे हैं।
एक एस्टेट एजेंट साविल्स के अध्ययन के अनुसार ऐसे आवास बाजार, जहां एक घर की कीमत 50 लाख पौंड या अधिक है, वहां विदेशी खरीदारों में भारतीय दूसरे स्थान पर हैं।