वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कुल मिलाकर 2126 करोड़ रुपए मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 18 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। जिन कंपनियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें डिश टीवी व एमसीएक्स शामिल है, जबकि यूनिटेक वायरलेस के आवेदन को कैबिनेट के पास विचार के लिए भेज दिया गया है।
वित्त मंत्रालय का कहना है कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इसके अलावा रेलिगेयर कैपिटल मार्केट और कोर्डिया इंटरनेशनल सहित 16 फर्मों के प्रस्तावों को टाल दिया गया है, जबकि 11 प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया है।
वोडाफोन एस्सार के शेयरों का हस्तांतरण निवासी से अनिवासी भागीदारों को करने के आवेदन पर चर्चा नहीं की गई क्योंकि इस पर और विचार की जरूरत है।