देश में हैं कुल मिलाकर 2547 वन ग्राम

देश में कुल 2547 वन ग्राम हैं। किसी भी वन ग्राम को राजस्‍व ग्राम में नहीं बदला गया है। असल में छह राज्यों ने वन ग्रामों को राजस्व गावों में बदलने के लिए 73 प्रस्ताव केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के पास भेजे हैं। इसके लिए करीब 2.71 लाख हेक्टेयर वन भूमि को अनारक्षित करना पड़ेगा। केंद्र ने अब तक 511 वन ग्रामों को राजस्‍व ग्रामों में बदलने के लिए 40,986.81 हेक्‍टयर वन भूमि को अनारक्षित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। लेकिन वन भूमि के अनारक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट से भी अनुमोदन लेना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *