कृषि मंत्रालय की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक रबी सीजन में कुल 290.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुआई कर दी गई है। पिछले साल इसी तिथि तक कुल 288.38 लाख क्षेत्र में गेहूं की बुआई की गई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल यह कुल 2.29 लाख हेक्टेयर अधिक है। मध्यप्रदेश के 4.79 लाख हेक्टेयर, राजस्थान के 3.11 लाख हेक्टेयर, झारखंड के 0.58 लाख हेक्टेयर और छत्तीसगढ़ के 0.22 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अधिक बुआई किए जाने की सूचना है।
धान की रोपाई भी प्रगति पर है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 8.86 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की तुलना में इस वर्ष अब तक 9.16 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई कर दी गई है। तमिलनाडु के 0.33 लाख हेक्टेयर, ओडि़शा के 0.15 लाख हेक्टेयर और पश्चिम बंगाल के 0.05 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की अधिक बुआई होने की खबर है।
पिछले वर्ष के 144.39 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की तुलना में 143.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दालों की बुआई की जा चुकी है। रबी की फसल के अंतर्गत चने की बुआई भी पिछले वर्ष की इसी अवधि में 92.98 लाख हेक्टेयर की तुलना में 88.90 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की जा चुकी है। तिलहन की बुआई पिछले वर्ष के 87.47 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 82.75 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की जा चुकी है। हम साफ देख सकते हैं कि अभी तक दलहन व तिलहन की बुआई पिछले साल से कम रही है।