वैलिएंट और डेक्कन में खास खबर

अब लगभग यह पक्का हो गया है कि डेक्कन क्रोनिकल होल्डिंग्स अपनी आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स को अडानी समूह को बेचने जा रही है। इसके लिए उसने 30 करोड़ डॉलर का दाम लगाया है। दोनों के बीच बातचीत काफी आगे पहुंच चुकी है और सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है। इस सीधा असर चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक कंपनी इंडिया सीमेट्स के शेयरों पर पड़ेगा क्योंकि इससे उसका मूल्यांकन बढ़ जाएगा। डेक्कन क्रॉनिकल का शेयर खबर लिखे जाने के समय बीएसई में कल के बंद भाव से 1.25 फीसदी बढ़कर 142.05 रुपए पर चल रहा था, जबकि इंडिया सीमेंट्स का शेयर 1.16 फीसदी बढ़कर 109 रुपए पर चल रहा था।

एक और खास चर्चा यह है कि रिलायंस कैपिटल वैलिएंट कम्युनिकेशंस में 24 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीद सकती है। इससे वैलिएंट कम्युनिकेशंस के शेयर छलांग लगाकर 60 रुपए तक जा सकते हैं। वैलिएंट का शेयर अभी 5.99 फीसदी बढ़कर 34.50 रुपए पर चल रहा है। आज सुबह ऊपर में यह 36.80 रुपए तक चला गया था। कंपनी में प्रवर्तकों की इक्विटी हिस्सेदारी 37.06 फीसदी है। बाजार अभी तक फ्लैट चल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी कमोबेश कल के बंद स्तर के आसपास बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *