वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा ने मंगलवार, 11 अक्तूबर 2011 को राजधानी दिल्ली में व्यापार बोर्ड की बैठक बुलाई है। इस बैठक में निर्यात के लिए विशेष प्रोत्साहन घोषित किए जा सकते हैं। बैठक में जिन अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है, उनमें देश का व्यापार परिदृश्य, वैश्विक व्यापार पर एक नजर, प्रतिकूल परिदृश्य के खतरे को कम करने के उपायों पर नीति, प्रक्रिया को सरल बनाने और वाणिज्य मंत्रालय द्वारा पेश रणनीतिक दस्तावेज प्रमुख हैं।
व्यापार बोर्ड के सदस्यों में अपोलो टायर्स के चेयरमान ओंकार एस कंवर, हीरो होंडा समूह के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल, यूनिटेक के प्रबंध निदेशक रमेश चंद्रा, बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ, वोकहार्ट के चेयरमैन हबील खुराकीवाला, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर, आईटीसी के प्रमुख वाई.सी. देवेश्वर, टीवीएस मोटर्स के वेणु श्रीनिवासन और आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर के अलावा रामू एस. देवड़ा, हरि भरतिया और राजन भारती मित्तल शामिल हैं।
बैठक में इन सदस्यों के अलावा वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर और विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) डॉ. अनूप पुजारी भाग लेंगे। यह व्यापार बोर्ड विदेश व्यापार नीति के मुद्दे पर सरकार को सलाह देने में मजबूत भूमिका निभाता है।