शेयर बाज़ार में पक्का नहीं, चलती है प्रायिकता
शेयर बाज़ार के निवेश में पक्का कुछ नहीं होता, केवल प्रायिकता होती है। यहां जो पक्के रिटर्न की बात करते हैं, वे आपको उल्लू बनाते हैं। पक्का तो सरकारी बांड या एफडी पर मिलनेवाला ब्याज होता है। शेयर बाज़ार का कोई भरोसा नहीं कि कहां तक उठेगा या गिरेगा। इसलिए निवेश में ‘पक्का’ और ‘प्रायिकता’ के बीच हमेशा संतुलन बनाकर चलें। 100 रुपए हैं तो पहले 25 बांड या एफडी में और 25 शेयर बाज़ार में। बाकीऔरऔर भी










