ज्यादा लालच दे ठगों को न्यौता
शेयर बाज़ार को लेकर बहुतों को लगता है कि यहां हर महीने आराम से 15-20% रिटर्न कमाया जा सकता है। कुछ तो ऐसा स्टॉक पूछते हैं जिसमें दो-तीन महीने में धन कई गुना हो जाए। इस लालच का फायदा उठाकर ठग उनकी सारी जमापूंजी साफ कर जाते हैं। जब अच्छे से अच्छे बिजनेस में सालाना रिटर्न 20-25% से ज्यादा नहीं होता तो कोई शेयर इसे कैसे मात कर सकता है? अब तथास्तु में आज एक बड़ी कंपनी…औरऔर भी




