स्थिति में सुधार का आना पक्का
शेयर बाज़ार अर्थव्यवस्था या कंपनी के वर्तमान नहीं, भविष्य को दिखाता है। हमारी अर्थव्यवस्था की हालत इस समय यकीनन खराब है। जहां एक तरफ देश में पहली बार मांग घटी है, वहीं घरेलू बचत में भारी कमी आई है। पर ये स्थिति हमेशा नहीं रहने जा रही। इसमें सुधार का आना पक्का है। समझदार निवेशक इसे देख चुनिंदा कंपनियों में निवेश बढ़ाने लगे हैं। आज तथास्तु में पेश है ऐसे निवेशकों की निगाह में चढ़ी एक कंपनी…औरऔर भी









