निवेश में उन्माद नहीं, सावधानी
कोरोना की गिरफ्त कसती जा रही है। भारत संक्रमण में अब अमेरिका, ब्राज़ील व रूस के बाद दुनिया में चौथे नंबर पर है। ऐसे में हमारी कमज़ोर अर्थव्यवस्था का हश्र काफी बुरा हो सकता है। बड़ी कंपनियां बच जाएंगी, लेकिन तमाम छोटी व मध्यम कंपनियां डूब सकती हैं। फिर भी बीते तीन हफ्तों में 82% से ज्यादा लिस्टेड कंपनियों के शेयर चढ़ गए हैं। सो, निवेश में सावधानी बरतनी ज़रूरी है। अब तथास्तु में आज की कंपनी…औरऔर भी








