जिंदगी भर बस अपनी ही चलाता रहा स्टीव जॉब्स, सिलिकन वैली का बागी
दुनिया से जाने के लिए 56 साल की उम्र कम नहीं होती तो ज्यादा भी नहीं। खासकर उस इंसान के लिए जो मां के गर्भ में ही विद्रोह के साथ आया हो। जी हां, मरते दम तक उसे सिलिकन वैली का विद्रोही नायक कहा जाता रहा। उसका जीवट कभी मंद नहीं पड़ा। लेकिन स्टीव जॉब्स का सारा जीवन व जीवट उनके पैक्रियाज के कैंसर ने निचोड़ लिया था। मरना तो एक औपचारिकता थी जिसे आज नहीं तोऔरऔर भी