दर्जन भर ईटीवी चैनलों के मालिक रामोजी राव आखिरकार अपना बोझ हल्का करने में कामयाब हो गए लगते हैं। खबरों के मुताबिक सोनी इंटरटेनमेंट टेलिविजन (एसईटी) ईटीवी के 12 में से 11 चैनलों को खरीदने को तैयार हो गया है। यह सौदा करीब 2600 करोड़ रुपए में होगा जो संभवतः देश के मीडिया जगत में हुई अब तक की सबसे बड़ी डील है।
ईटीवी का संचालन हैदराबाद स्थित रामोजी राव की कंपनी उषोदय एंटरप्राइसेज के माध्यम से किया जाता है। इस कंपनी में निमेश कम्पानी की कंपनी जेएम फाइनेंशियल ने 36 फीसदी इक्विटी निवेश कर रखा है। जॉएम फाइनेंशियल ने रामोजी राव की मदद तीन साल पहले तब की थी जब आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी उनके इनाडू समूह के पीछे पड़े हुए थे। रामोजी के धन के सारे स्रोत सूख गए थे। तब जेएम फाइनेंशियल ने उषोदय एंटरप्राइसेज को उसकी 36 फीसदी इक्विटी खरीदकर 2600 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए थे।
जेएम फाइनेंशियल अपनी इक्विटी रामोजी राव को वापस बेचना चाहती थी। लेकिन जब रामोजी राव ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो जेएम ने खुद ग्राहक ढूंढना शुरू कर दिया और सोनी आखिरकार इसके लिए राजी हो गया। अब सोनी जे एम फाइनेंशियल की उसी इक्विटी हिस्सेदारी को खरीद रहा है।
सौदे के बाद ईटीवी के 11 चैनल सोनी के हो जाएंगे। इनमें ईटीवी तेलुगू, चार हिंदी के चैनल और छह अन्य क्षेत्रीय चैनल शामिल हैं। रामोजी समूह के पास इसके बाद तेलुगु अखबार इनाडु, तेलुगु समाचार चैनल ईटीवी-2 और प्रोसेस्ड फूड कंपनी प्रिया फूड्स रह जाएगी। (स्रोत – डीएनए)