यूरोपीय संकट का मजबूत और विश्वसनीय समाधान सबके हित में है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के जरिए समूचा वैश्विक समुदाय इस दिशा में प्रयास कर रहा है। यह बात अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने कही।
गेथनर ने व्हाइट हाउस में कहा कि मुझे लगता है कि यूरोप फिलहाल जैसे वित्तीय दबाव में है उसके मजबूत और विश्वसनीय समाधान में हम सबका हित है। यह सिर्फ अमेरिका की बात नहीं है न ही सिर्फ यूरोपियों की। उन्होंने कहा कि पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था उन वित्तीय दबावों के विवेकपूर्ण हल पर निर्भर करती है।
अमेरिकी वित्त मंत्री ने सोमवार कहा कि आपने विश्व के सभी देशों को आईएमएफ के जरिए यूरोप की चुनौतियों में महत्वपूर्ण योगदान करते देखा है। इससे स्पष्ट है कि यूरोप की वित्तीय स्थिरता और बेहतर वृद्धि से हम सब संबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यूरोप भारी दबाव में है और उसे बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे अमेरिका प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे यहां और विश्व भर में भरोसा प्रभावित हो रहा है, सिर्फ यूरोप में ही नहीं।