एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अब स्वास्थ्य बीमा के धंधे में भी उतर गई है। कंपनी ने हॉस्पिटल कैश स्कीम पेश की है जिसमें पालिसीधारकों को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान प्रतिदिन एक निश्चित भत्ता मिलेगा।
एसबीआई लाइफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हास्पिटल कैश योजना पालिसीधारकों को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनकी कुल बचत को निकालने से बचाती है। अस्पताल का बिल कितना भी हो, पर इस योजना के तहत पालिसीधारकों को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान रोजाना एक निश्चित राशि मिलेगी।
एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एन राव ने कहा है कि स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में उतरने का हमारा मकसद इलाज की बढ़ती लागत से मरीज को राहत दिलाना और देश भर में स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की पहुंच बढ़ाना है।
यह स्कीम तीन साल की निश्चित अवधि के लिए है और इसके प्रीमियम भुगतान में लचीलेपन की सुविधा है। इसमें प्रीमियम संग्रह सालाना, छमाही और तिमाही आधार पर किया जाता है। इस पालिसी का नवीकरण 75 साल की उम्र तक किया जा सकता है।