इस समय देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ओ पी भट्ट का सालाना पैकेज 26.5 लाख रुपए का है। भट्ट का यह पैकेज सरकारी बैंक के प्रमुख होने के नाते है। दूसरी तरफ निजी क्षेत्र के दो बड़े बैंकों में से आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर का सालाना पैकेज 2.08 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी का सालाना पैकेज 3.40 करोड़ रुपए का है। मजे की बात है कि सारे बैंकों के नियामक रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. डी सुब्बाराव को खुद महीने में कुल 1,28,500 रुपए यानी साल भर में 15.42 लाख रुपए मिलते हैं। हमारी भारत सरकार वाकई धन्य है!
2010-09-07