पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने रेल बजट को ‘कोरी घोषणाओं का पुलिंदा’ करार देते हुए कहा कि इस बजट के जरिये पश्चिम बंगाल में अपनी चुनावी रेल दौड़ाने की कोशिश कर रही मौजूदा रेल मंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रालय को अर्श से फर्श पर ला दिया है।
आरजेडी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक सिंह ने ममता द्वारा पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रेलमंत्री का बजट वक्तव्य कोरी घोषणाओं का पुलिंदा है और उन्होंने इस ‘चुनावी रेल’ के जरिये पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों में अपने राजनीतिक हित साधने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि पिछले रेल बजट में जो घोषणाएं की गई थीं, उन्हें आज तक अमली जामा नहीं पहनाया गया है। ऐसे में रेलमंत्री ने नए लोक-लुभावन एलान करके लोगों को एक बार फिर सब्जबाग दिखाने की कोशिश की है। इस बजट से आम जनता का भला नहीं होगा। सिंह ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, तब मंत्रालय मुनाफे में चल रहा था लेकिन ममता ने उसे घाटे में ला दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब राजद अध्यक्ष रेल मंत्री थे तो 100 रुपए आमदनी थी और खर्च 75 रुपए था। अब आय 100 रुपए है तो खर्च 114 रुपए हो चुका है। लालू यादव रेल विभाग को फायदे में लाए तो ममता ने नुकसान में पहुंचा दिया है।’’ सिंह ने कहा कि ममता ने रायबरेली में रेल कोच निर्माण फैक्ट्री में तीन महीने के अंदर उत्पादन शुरू हो जाने की बात कही है, लेकिन अभी तक उस कारखाने के लिए जमीन तक अंतरित की नहीं गई तो तीन महीने में उत्पादन कैसे शुरू हो जाएगा।