भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) के मुताबिक वे अगले साल फरवरी तक वह विशेष ऑडिट पूरा कर लेंगे जिसमें रिलायंस इडस्ट्रीज द्वारा देश के सबसे बड़े गैस फील्ड पर किए गए खर्चों का अंकेक्षण किया जा रहा है। सीएजी विनोद राय से सोमवार को मुंबई में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज पर आरोप है कि उसने गैस फील्ड की लागत को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। कंपनी ने इस खर्च को अनुमान से लगभग चार गुना 8.8 अरब डॉलर दिखाया है। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस मामले की जांच सीएजी को करने को कह दिया। सीएजी विनोद राय ने बताया कि हमने इस मामले का ऑडिट शुरू कर दिया है और इसे पूरा करने में कम से कम 6 से 8 महीने लग जाएंगे।
आमदनी छिपाने के बारे में टेलिकॉम कंपनियों के विशेष ऑडिट के बारे में जब श्री राय ने पूछा गया तो उनका कहना था कि इस मामले में सीएजी की रिपोर्ट संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में सदन में पेश कर दी जाएगी।
नूरा कुश्ती।