अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस सिक्यूरिटीज देश भर में वित्तीय साक्षरता के लिए चालू वित्त वर्ष के अंत तक 300 से ज्यादा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी। उसका लक्ष्य 1.5 लाख निवेशकों तक पहुंचना है। पहले चरण में यह कार्यक्रम पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चलाया जाएगा। अगले चरण में कंपनी क्रमबद्ध तरीके से देश के दक्षिणी, पश्चिमी और पूर्वी राज्यों तक पहुंचेगी।
रिलायंस सिक्यूरिटीज के कार्यकारी निदेशक विक्रांत गुगनानी का कहना है, “हमें उम्मीद है कि इस तरह शिक्षित किए जानेवाले 1.5 लाख निवेशकों में से बड़ा हिस्सा निवेश की जानकारी व समझदारी हासिल करने में सफल रहेगा।”
गुगनानी का कहना है, “हमारा फोकस टियर-2 व टियर-3 शहरों पर रहेगा जहां के निवेशक दौलत पैदा के आधुनिक तरीकों में भागीदारी करने से पूरी तरह वंचित रहे हैं। वे जानकारी के अभाव या अपर्याप्त सहयोगी तंत्र के चलते निवेश का पहला कदम भी नहीं उठा पाते।”
पिछले दो सालों में रिलायंस सिक्यूरिटीज द्वारा निवेशकों के लिए चलाया जा रहा यह दूसरा जागरूकता अभियान है। इसमें कंपनी द्वारा निवेशकों को शेयर बाजार के निवेश, इंटरनेट ट्रेडिंग और विभिन्न वित्तीय उत्पादों की जानकारी दी जाती है। 2010 में चले पहले अभियान में कंपनी ने करीब 100 निवेशक जागरूकता कार्यक्रम चलाए थे, जिनमें देश भर के 50 शहरों व कस्बों के 30,000 से ज्यादा लोगों तक वित्तीय साक्षरता पहुंचाई गई थी।
बता दें कि रिलायंस सिक्यूरिटीज अनिल अंबानी समूह में म्यूचुअल फंड से लेकर बीमा कारोबार तक का संचालन करनेवाली कंपनी रिलायंस कैपिटल की ब्रोकिंग इकाई है।