पॉलिसी बेचने की रफ्तार में रिलायंस लाइफ रही अव्वल

निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों में रिलायंस लाइफ ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सबसे अधिक रफ्तार से पॉलिसियां बेची हैं। अनिल अंबानी समूह की इस कंपनी ने अप्रैल-जून 2010 की तिमाही में 4.93 लाख पॉलिसियां बेची हैं। बीमा नियामक संस्था, आईआरडीए (इरडा) के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस लाइफ ने बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4.06 लाख पॉलिसियां बेची थीं। इस तरह से उसने इस बार पहले की अपेक्षा 21 फीसदी अधिक पॉलिसियां बेची।

वहीं प्रीमियम संग्रह के मामले में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.35 लाख पॉलिसियां बेची हैं, जबकि एसबीआई लाइफ केवल 1.22 लाख पॉलिसियां ही बेच सकी।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने पहली तिमाही में 66.21 लाख पॉलिसियां बेची, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसने 59.08 लाख पॉलिसियां बेची थीं। इस तरह उसने बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

देश की 23 बीमा कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रथम वर्ष के प्रीमियम के तौर पर 25,522 करोड़ रुपए का प्रीमियम संग्रह किया, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में इन कंपनियों का प्रीमियम संग्रह 14,456 करोड़ रुपये था। इस तरह बीमा कंपनियों के पहले साल के प्रीमियम संग्रह में 76 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ।

1 Comment

  1. kabhi unka bhi dard puchiyega, sales manager ban karke.
    sari salary hi luta dee , agle mahine ki pagar ke liye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *