इंटरनेट सुरक्षा में सेंध का एक बड़ा मामला सामने आया है। अमेरिका में बोस्टन से जारी खबर में आशंका जताई गई है कि एक हैकर सोनी के ऑनलाइन प्लेस्टेशन वीडियो गेम नेटवर्क में घुसकर करीब 7.7 करोड़ ग्राहकों की निजी सूचनाएं उड़ा ले गया है।
इसमें ऐसे ग्राहकों की क्रेडिट कार्ड संबंधी सूचनाएं भी शामिल हैं। सोनी के वरिष्ठ निदेशक (कारपोरेट संचार और सोशल मीडिया) पैट्रिक सेबोल्ड ने एक ब्लॉग में लिखा है कि ‘एक अनधिकृत व्यक्ति’ ने प्लेस्टेशन नेटवर्क और क्रिओसिटी डिजिटल संगीत सेवा के ग्राहकों के नाम, पता (नगर, राज्य, पिनकोड, देश) व ईमेल पते जैसी निजी सूचनाओं को हासिल कर लिया है।
सोनी ने कहा कि बहुत संभव है कि हैकर ने क्रेडिट कार्ड नंबर और खत्म होने की तारीख समेत क्रेडिट कार्ड के आंकड़ों को भी प्राप्त कर लिया हो। सोनी के प्लेस्टेशन नेटवर्क में 31 मार्च 2011 को 7.7 करोड़ लोगों का खाता था।