केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने तय किया है कि अब नेशनल टेक्सटाइल्स कॉरपोरेशन (एनटीसी) अपनी बंद पड़ी मिलों की जमीन ई-ऑक्शन के जरिए ही बेचेगी। यह फैसला कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन के निर्देश पर लिया गया है। इस समय एनटीसी को मुंबई में बंद पड़ी अपनी मिलों – भारत टेक्सटाइल मिल्स और पोद्दार टेक्सटाइल मिल्स की जमीन बेचनी है। इसके लिए वह अखबारों में ई-ऑक्शन का विज्ञापन निकलवा चुकी है। गौरतलब है कि अभी तक एनटीसी अपनी अचल संपत्तियां केवल निविदा प्रक्रिया के जरिए बेचती रही है।
यह ऑनलाइन फॉरवर्ड ऑक्शन (नीलामी) शुरू में चार दिन तक चलाई जाएगी जिसमें ऑटो एक्सटेंशन या अपने-आप आगे बढ़ाने की सुविधा भी होगी। मंत्रालय का कहना है कि यह प्रक्रिया अपनाने से जमीन की बिक्री के काम में पारदर्शिता आएगी और इसमें अब तक होनेवाली गड़बड़ियों पर रोक लग जाएगी। पूरे देश में एनटीसी की जितनी भी बाकी बची प्रॉपर्टी है, अब उनकी बिक्री इसी तरह ई-ऑक्शन से की जाएगी।
बता दें कि भारत सरकार की इस कंपनी एनटीसी की एक समय पूरे देश में तूती बोलती थी। कानपुर से लेकर मुंबई में उसकी मिलें थीं। ग्राहकों के बीच उसके कपड़ों की अपनी साख और ब्रांड वैल्यू थी। लेकिन कुछ अघोषित कारणों से वह बीमार हो गई और उसे बीआईएफआर (बोर्ड फॉर इंडस्ट्रियल एंड फाइनेंशियल रीकंस्ट्रक्शन) के हवाले कर दिया गया। बीआईएफआर का निर्देश है कि वह बंद मिलों की जमीन व बिल्डिंग वगैरह से धन जुटाए ताकि उसकी बाकी बची मिलों का आधुनिकीकरण किया जा सके और कर्मचारियों के वेतन व भत्ते दिए जा सकें।