सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल अब मोबाइल फोन पर भी आठ भारतीय भाषाओं में किया जा सकेगा। कंपनी मे एक बयान में कहा गया है कि इस सुविधा को आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से पेश किया जाएगा।
फेसबुक के कंट्री ग्रोथ मैनेजर केविन डिसूजा ने दिल्ली में जारी एक बयान में कहा, “भारत में पांच करोड़ से अधिक लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि किसी भी तरह का मोबाइल फोन हैंडसेट इस्तेमाल करने वाले के लिए इसका अनुभव शानदार रहे।”
भारत में मोबाइल फोन पर अब यह वेबसाइट हिंदी के साथ साथ गुजराती, तमिल, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, बंगाल व मराठी में भी उपलब्ध होगी। इससे पहले मोबाइल पर यह वेबसाइट केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध थी। कंपनी के लिए अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।