चालू सीजन के दौरान सामान्य से कम मानसून के अनुमान पर आशंकाओं को खारिज करते हुए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि ये अनुमान केवल एक आभास भर हैं।
मुखर्जी ने बुधवार को मानसून से जुड़े सवाल पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमें कुछ समय और इंतजार करना चाहिए।’’ भारतीय मौसम विभाग ने कल कहा था कि मानसून दीर्घकालिक अवधि के औसत का 95 फीसदी रहने की संभावना है जो सामान्य से कम है। सामान्य से कम मानूसन से कृषि उत्पादन प्रभावित हो सकता है।
वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘उसने (भारतीय मौसम विभाग) कहा है कि यह करीब 95 फीसदी रहेगा और सामान्य का औसत 98 फीसदी है।’’ अप्रैल में मानसून के प्रथम अनुमान के दौरान सरकार ने कहा था कि मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है और बारिश के दीर्घकालिक अवधि के औसत का 98 फीसदी रहने की संभावना है।