सरकार ने पिछले वर्ष अक्तूबर से लेकर अभी तक 298.1 लाख टन चावल की खरीद की है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में की गई खरीद के मुकाबले छह फीसदी कम है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और अन्य सरकारी एजेंसियों ने एक वर्ष पहले की समान अवधि में 315,7 लाख टन चावल की खरीद की थी।
चावल की खरीद में गिरावट का कारण 2009-10 के फसल वर्ष में सूखे के कारण उत्पादन घटकर आठ करोड़ 893.1 लाख टन रह जाना है। उसके पिछले वर्ष में सरकार ने 991.8 लाख टन चावल की खरीद की थी। चावल का विपणन वर्ष अक्तूबर से लेकर सितंबर तक का होता है।