सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कलैगनर टीवी के संचालन के पीछे डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की बेटी व राज्यसभा सांसद कनिमोई का दिमाग काम कर रहा था और वे 2जी मामले के आरोपी ए राजा को संचार मंत्री के पद पर दोबारा नियुक्त कराने के लिए बिचौलियों और अपनी पार्टी के साथ सक्रियता से लगी रही।
उधर डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने अपनी बेटी का नाम घोटाले की दूसरी चार्जशीट में शामिल करने पर नाराजगी जताई है। बुधवार को चेन्नई में पार्टी की उच्चस्तरीय समिति की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी को निर्दोष साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लडेंगे। लेकिन पार्टी यूपीए सरकार में फिलहाल शामिल रहेगी।
सीबीआई ने अपने 53 पृष्ठों की चार्जशीट में आरोप लगाया है कि उसने पाया कि वर्ष 2007 में कनिमोई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कलैगनर टीवी शुरू किया। सीबीआई ने कनिमोई को आरोपी बनाते हुए अपनी चार्जशीट में दावा किया है, ‘‘वे कलैगनर टीवी शुरू करने और टीवी से जुड़े लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए राजा से बराबर संपर्क में रही।’’
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि डीएमके सांसद कनिमोई कंपनी की शुरूआती निदेशक भी थी लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया क्योंकि गृह मंत्रालय में इसकी मंजूरी लंबित थी और इससे टीवी शुरू करने में देर हो सकती थी।