देश के निर्यात में जुलाई माह के दौरान 81.8 फीसदी की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई है और यह 29.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने राजधानी दिल्ली में गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी। जुलाई में आयात 51.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 40.4 अरब डॉलर का रहा है। माह के दौरान व्यापार घाटा 11.1 अरब डॉलर का रहा।
खुल्लर का कहना था कि निर्यात का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन उन्हें लगता है कि इसे ऊंचे स्तर पर कायम रखना संभव नहीं होगा। इसी माह से निर्यात में कमी दिखाई देनी शुरू हो जाएगी। चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह अप्रैल से जुलाई के दौरान निर्यात में 54 फीसदी का उछाल आया है और यह 108.3 अरब डॉलर रहा है।
इस दौरान आयात 40 फीसदी बढ़कर 151 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस तरह पहले चार महीनों में व्यापार घाटा 42.7 अरब डॉलर का रहा है। इस अवधि में निर्यात के मोर्चे पर इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न व आभूषण और सिले-सिलाए परिधानों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।