बॉम्बे हाईकोर्ट ने सहारा एयरलाइंस के 1450 करोड़ रुपए के अधिग्रहण सौदे की शर्त पूरी नहीं करने के लिए जेट एयरवेज को दो हफ्ते के भीतर सहारा इंडिया को 478 करोड़ रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
बुधवार को न्यायमूर्ति धनंजय चन्द्रचूड़ ने हालांकि सहारा की यह दलील खारिज कर दी कि उसे अधिग्रहण के लिए कुल 2000 करोड़ रुपए दिलाए जाएं, जबकि जेट और सहारा के बीच 1450 करोड़ रुपए में सौदा तय हुआ था।
न्यायमूर्ति ने कहा कि सहारा के लिए जेट एयरवेज पर 478 करोड़ रुपए की देनदारी बनती है जिसमें सालाना नौ फीसदी की दर से ब्याज शामिल है। इस राशि की गणना 402 करोड़ रुपए के मूलधन पर की गई है। बता दें कि जेट एयरवेज ने अप्रैल, 2007 में सहारा एयरलाइंस को 1450 करोड़ रुपए में खरीदा था। कंपनी ने 900 करोड़ रुपए का भुगतान किया और शेष राशि चार किस्तों में भुगतान करने पर सहमति जताई थी।