सरकार नए वित्त वर्ष 2011-12 से 15 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज में एक फीसदी की सब्सिडी देगी, बशर्ते मकान की कीमत 25 लाख रुपए से कम हो। अभी तक सरकार की तरफ से 20 लाख रुपए तक के मकान पर 10 लाख रुपए के होम लोन पर एक फीसदी ब्याज सब्सिडी दी जाती है।
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने संसद में बजट भाषण में कहा कि वे आवास ऋण पर एक फीसदी ब्याज सब्सिडी की मौजूदा योजना को और उदार कर रहे हैं और अब 15 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर यह सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के तहत मकान की लागत 25 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मुखर्जी ने कहा कि आवासीय क्षेत्र की वृद्धि को गति देने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे एफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ब्याज सब्सिडी अब ज्यादा व्यावहारिक हो गई है क्योंकि 25 लाख रुपए से कम के मकान अब मिलना मुश्किल हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि इससे जहां हाउसिंग सेक्टर को फायदा मिलेगा, वहीं बैंक व एनबीएफसी भी अपना होम लोन पोर्टफोलियो बढ़ा सकेंगी।