देश में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक चालू वित्त वर्ष के दौरान पांच से छह हजार नई भर्तियां करेगा। बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर ने मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि हमारा कारोबार सालाना 18 से 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। हम कुछ नई शाखाएं खोल रहे हैं। उम्मीद है कि हम इस साल पांच से छह हजार नए लोगों को नियुक्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर नियुक्तियां एंट्री लेवल पर होगी। ये नियुक्तियां सीधे या फिर उन संस्थानों के जरिए की जाएंगी जो आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर बैंकिंग व बीमा क्षेत्र में स्नातकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
फ्लोटिंग रेट वाले ऋणों पर प्री-पेमेंट शुल्क की व्यवस्था खत्म करने की सिफारिश के बारे में पूछे जाने पर कोचर ने कहा कि अभी यह काफी हद तक एक सुझाव जैसा ही है। हमें इसमें स्पष्टता आने तक इंतजार करना चाहिए।