देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो होंडा ने स्टॉक एक्सचेजों को भेजी सूचना में बताया है कि उसकी प्रवर्तक फर्म हीरो इनवेस्टमेंट्स प्रा. लिमिटेड (एचआईपीएल) ने कंपनी के 17.33 फीसदी शेयर छुड़वा लिए हैं जो उसने तीन निवेशकों के पास गिरवी रखे थे। कंपनी ने इन शेयरों के मूल्य का खुलासा नहीं किया, लेकिन बाजार में कंपनी के ताजा शेयर भाव को देखते हुए यह राशि लगभग 6450 करोड़ रुपए बैठती है।
एनएसई को दी गई जानकारी के अनुसार एचआईपीएल ने कुल 3,46,12,460 इक्विटी शेयर तीन सौदों में सात जून, आठ जून और 10 जून को छु़ड़वाए हैं। हीरो होंडा ने कहा है कि प्रवर्तक कंपनी ने ये शेयर आईएल एंड एफएस ट्रस्ट कंपनी, आईडीबीआई ट्रस्टीशिप और एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज के पास गिरवी रखे थे।
बता दें कि हीरो होंडा में जापानी कंपनी होंडा ने अपनी 26 फीसदी इक्विटी मुंजाल परिवार की कंपनी एचआईपीएल को बेच दी है। इसके बाद कंपनी में एचआईपीएल की हिस्सेदारी 43.33 फीसदी हो गई है जो इससे पहले दिसंबर 2010 तक 17.33 फीसदी थी।