भारतीय भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने पश्चिम त्रिपुरा और धलाई जिलों में बेहतर गुणवत्ता वाले कोयला भंडार का पता लगाया है। सूत्रों ने कहा कि भारतीय भूगर्भीय सर्वेक्षण (जीएसआई) के निदेशक – त्रिपुरा केंद्र, टी राजकुमार के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के दल ने दोनों जिलों में सर्वे किया और बड़े पैमाने पर एंथ्रेसाइट कोयले के भंडार का पता लगाया है। एंथ्रेसाइट उच्च गुणवत्ता वाला कोयला है।
जिन स्थानों पर कोयला भंडार पाया गया है, उसमें पश्चिम त्रिपुरा जिले में तुलाशिखर राजस्व ब्लाक और धलाई जिले के दालुछेरा शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि खोजे गए कोयले के नमूने की आगे की जांच के लिए उसे दिल्ली भेजा गया है।